इस्राईल बाज़ नहीं आ रहा है, अब नाब्लस के दक्षिण में एक काॅलोनी बनाने को मंज़ूरी दी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
इस्राईली सूत्रों ने बताया है कि ज़ायोनी मंत्रीमंडल ने पश्चिमी तट के नाब्लस शहर के दक्षिण में एक नई काॅलोनी के निर्माण की योजना को हरी झंडी दिखा दी है।
मआरियो अख़बार ने सोमवार को रिपोर्ट दी है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट और युद्ध मंत्री बेनी गेंट्ज़ से सलाह के बाद इस्राईली मंत्रीमंडल ने दक्षिणी नाब्लस के जबल सबीह इलाक़े में अवीतार नामक काॅलोनी के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है। अख़बार के मुताबिक़ ज़ायोनी सेना के नागरिक विभाग ने इस काॅलोनी से निकल जाने वाले लोगों को पिछले हफ़्ते फिर से वहां पहुंचा दिया है। ज़ायोनी युद्ध मंत्रालय भी जल्द ही इस काॅलोनी के क़रीब एक सैन्य छावनी का निर्माण करने जा रहा है।
Related Posts
जबल सबीह इलाक़े में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों ने पिछले हफ़्तों के दौरान, इस ग़ैर क़ानूनी काॅलोनी के निर्माण पर आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन किए थे जिनके दौरान ज़ायोनियों से उनकी झड़पें भी हुई थीं। इन झड़पों में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद और सैकड़ों घायल हुए थे। फ़िलिस्तीनियों के लगातार प्रतिरोध के परिणाम स्वरूप अवीतार काॅलोनी में रहने वाले ज़ायोनी 30 जून को इस काॅलोनी को ख़ाली करने पर मजबूर हो गए थे। ज़ायोनी शासन का दावा है कि जबल सबीह की ज़मीन पर उसका अधिकार है और उस पर फ़िलिस्तीनियों का कोई हक़ नहीं है।समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714