बिजली विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
कई कमी न मिलने पर जबदस्ती दिखाया जाता है लोड अधिक ह……
जनता में आक्रोश कभी भी हो सकती है गंभीर घटना।
बाराबंकी। एक तरफ जनता कोविड-19 के कारण परेशान है, वहीं दूसरी तरफ शहर में बिजली विभाग चेकिंग के नाम पर ताण्डव करके अवैध वसूली में मस्त है। आम जनता बिजली विभाग के कर्मचारियों के रवैय्ये से त्रस्त हैं, शहर में आपात कटौती लगातार जारी है, कई जगह खम्भे व लाइन जर्जर व क्षींण हो चुकी है किन्तु विभाग के कर्मचारी तार न बदलकर जनता का शोषण करने पर उतारू हैं। वही शहर में अत्याधिक बंदर होने की वजह से बंदरों द्वारा टूटी केबिल को चोरी दर्शकर अवैध वसूली की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खण्ड बाराबंकी के अन्तर्गत अत्याधिक लाइन लॉस वाला के नाम सघन काम्बिंग की जाती है जिसमें विभाग के कई भ्रष्ट अधिकारी मिलकर जनता का खुलेआम शोषण करते हैं और अपने आगे किसी की बात को नहीं सुनते हैं। मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर की जाती है अवैध वसूली, आम उपभोक्ता मुकदमेंबाजी से बचने के लिए अपने जाल में फंस जाता है और फिर शुरू होता है वसूली का खेल। कई भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी अपने चहेतों के कोल्ड स्टोरेज, फैक्ट्री, कारखाने, हास्पिटल, होटल, थाना, चौकी व पुलिस अधिकारियों के आवासों व वाणिज्यि प्रतिष्ठान में जानते हैं कि वहाँ बिजली चोरी हो रही है किन्तु वहां पर कभी जांच करने नहीं जाते हैं। वही शहर में अत्याधिक बंदर होने की वजह से बंदरों द्वारा मेन केबिल उचक-फांद करके तोड़ दी गई थी जिसको विभाग के कर्मचारी द्वारा पूर्व में सही किया था, लेकिन अभियान वाले टूटी केबिल को चोरी दर्शाकर अवैध वसूली करने पर उतारू है। जांच के नाम पर सिर्फ गरीब उपभोक्ताओं का शोषण करने पर उतारू रहते हैं। विभाग के चेकिंग अभियान पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, लोग कह रहे हैं कि चेकिंग नहीं अवैध वसूली अभियान है। शहर के लखपेड़ाबाग, जलालपुर, रफीनगर विजय नगर, धनोखर चौराहा, बेगमगंज, पीरबटावन, पल्हरी चौराहा आदि के उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर आपके पास देने के लिए पैसा है तो आपके सारे जुर्म माफ, अगर पैसा देने में आनाकानी किया तो भार अधिक के नाम पर आपको फांस दिया जायेगा और लगाते रहो बिजली विभाग के चक्कर। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसूली की रकम में सबका प्रतिशत सेट है, पैसा कभी भी उच्च अधिकारी द्वारा नहीं लिया जाता है, पैसा छोटे कर्मचारियें के जरिये उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाता है।वहीं शहर में कई जगहर जर्जर खम्भे व तार हैं उनको विभाग द्वारा बदला जाता है। लगातार बिजली कटौती से जनता हाल भीषणगर्मी में बेहाल है वहीं दूसरी तरफ अवैध वसूली से आम उपभोक्ताओं को अत्याधिक पसीना छूट रहा है।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500