एक सप्ताह में चार घरों में लगी सेंध, पुलिस गश्त की खुली पोल
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
मसौली बाराबंकी। मसौली पुलिस की गश्त की पोल चोरो ने खोल कर रख दी है। बीती रात सहित एक सप्ताह में अलग अलग चार स्थानों पर सेंध लगा नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। जिसमें एक का भी खुलासा नही हो सका है। जिससे ग्रामीण चोरो की घटनाओं से काफी भयभीत है। थाना क्षेत्र के कस्बा मसौली के मोहल्ला भुलीगज निवासी राजकुमार पुत्र श्रीकेशन गौतम के घर में पीछे से सेंध लगाकर रखें बक्से को उठा ले गए। जिनको कुछ दूरी पर छोड दिया लेकिन उसमें रखे 15 हजार रुपए ले कर चम्पत हो गये है। वही कुछ दूरी पर चंद्रावती पत्नी महाराम जो विधवा है और घर पर अकेली रहती है। इनके यहां कमरे में पीछे वाली दीवार में सेंध लगाकर बक्से में रखे 20 हजार रुपए, कीपैड मोबाइल,3 जोडी पायल,सोने के एक जोड़ी बाला,1 सोने की अंगूठी, मटर माला, मंगलसूत्र,2 चांदी अंगूठी, करधनी, पायजेब,बटवा,दो लोटिया पर हाथ साफ कर दिया है पीड़ितों की सूचना पर मसौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इसके अलावा बांसा निवासी रवि रावत के घर शानिवार की रात अज्ञात चोरो ने सेंध बक्से में रखा 1लाख 40 हजार रुपए नगदी, सोने की चेन,गले का हार,झुमकी, चांदी के पायल, पायजेब, झाला, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथुनी, करधनी, अंगूठी सहित कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया था। इसके अलावा ग्राम पंचायत बड़ागांव निवासी मोहम्मद हफीज के घर बुधवार को अज्ञात चोरो ने सेंध लगाकर घर में रखा 50 हजार नगदी सहित 23 किलो मेन्था आयल, 2 जोडी चांदी के पायल, चांदी के हाथफूल,सोने की मटर माला, सोने टी टीकी, कुछ तांबे के बर्तन सहित लाखों रुपए के किमती सामना पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ितों ने उक्त चोरी की घटनाओं की सूचना दी जा चुकी है। जिसमें पुलिस अभी किसी नतीजे पर नही पहुंच सकी है। जिसको लेकर ग्रामीणों अभी भैयभीत है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489