ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगाकर्मियों का प्रदर्शन 19 को

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। ग्राम रोजगार सेवक संगठन की जनपदीय बैठक जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में देवा रोड स्थित गाँधी भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी आंदोलन की तैयारियों व रोजगार सेवकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों ने विगत कई माह से ईपीएफ की धनराशि उनके यू एन अकाउंट में न जमा करने पर गहरी नाराजगी प्रकट की। ग्राम रोजगार सेवकों ने ग्राम पंचायतों में होने वाली मेट की भर्ती पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। संगठन अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने कहा कि मेट की भर्ती शासन स्तर से करके सरकार ग्राम प्रधानों के अधिकारों को कम कर रही है। रोजगार सेवकों ने कहा कि सरकार रोजगार सेवकों सहित सभी मनरेगाकर्मियों को नियमित करे साथ ही साथ नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य समान वेतन के आधार पर मानदेय का भुगतान करें। संगठन उपाध्यक्ष राम सजीवन यादव ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों समेत सभी मनरेगाकर्मी अपनी मांगों को लेकर 19 जुलाई को बंकी ब्लाक में एकत्रित होंगे जहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देंगे। समय से समस्याओं का निराकरण न होने पर जनपद के मनरेगाकर्मी 26 जुलाई को लखनऊ पहुँचकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। बैठक में अमित वर्मा, जमनेश कनौजिया, दीपक सिंह, लवकुश वर्मा, विनोद राव सहित दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!