बकरीद पर मस्जिदों में सिर्फ पांच लोग नमाज़ अदा करेंगे : अमर सिंह
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
सोमैया चौकी पर आयोजित शांति समिति की बैठक में बोले नगर कोतवाल
बाराबंकी। बकरीद व सावन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सोमैया नगर पुलिस चौकी पर आयोजित की गई। जिसमे चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकौली व टिकरा पट्टी के हिन्दू ,मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि शासन व उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार कोविड संक्रमण के चलते बकरीद पर मस्जिदों में सिर्फ पांच लोग नमाज़ अदा करेंगे और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही करेंगे तथा कुर्बानी के अवशेष का गड्ढा खोद कर निस्तारण करेंगे तथा सावन के अवसर सामूहिक कावंड़ यात्रा पर रोक है किसी प्रकार की यात्रा नही आयोजित होंगी सभी समुदाय मिलकर शांति से पर्व को मनाए। इस अवसर पर सोमैय्या चौकी प्रभारी कामेश राज सिंह, प्रधान ढकौली सोनू महाराज, मनोज विद्रोही, दिलीप शुक्ला, प्रताप अवस्थी, मो शब्बीर, अब्दुल कलाम, प्रांशु मिश्रा, विशाल मिश्रा, पवन मिश्रा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270