मसौली बाराबंकी। बकरीद एवं काँवड़ यात्रा को लेकर मसौली थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेशचन्द्र दुबे ने सभी से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। कोरोना वायरस अभी खत्म नही हुआ है, जिससे बचने के लिए खास कर घरो में बकरीद की नमाज पढ़े तथा बकरीद की कुर्बानी के दौरान सफाई जरूर रखें। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा गले मिलने का त्यौहार हैं पर गले मिला नहीं जा सकता क्योंकि पूरे देश में करोना जैसी महामारी अपने पैर पसारे हुए हैं। इसलिए दूरी बनाए रखें मुंह पर अपने मास्क का अवश्य प्रयोग करें। सीओ ने कहा कि काँवड़ यात्रा पूरी तरह प्रतिबन्धित है। तहसीलदार नवाबगंज तपन मिश्रा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्वक से मनाएं जिस तरह हमेशा की तरह मनाते आए हो इस बार भी अच्छी तरीके से त्यौहार मनाये। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो।क्षेत्र में किसी प्रकार छोटी से छोटी समस्याओं के आप लोग फोन पर सूचना दे सकते। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, कन्हैया पाण्डेय, शिशुपाल सिंह, ग्राम प्रधान मसौली मुईन अंसारी, प्रधान शहाबपुर अनीस अफजाल अंसारी, अखिलेश यादव, जव्वाद अहमद, पूर्व प्रधान गुड्डु मौर्या, श्रीकांत रावत, मास्टर शमिमुद्दीन अंसारी सहित ग्राम प्रधान एव सम्मानित लोग मौजूद रहे।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456
Related Posts