प्रधानों को दिया एक ऑनलाइन प्रशिक्षण

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

मसौली बाराबंकी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण विकास खण्ड मसौली के सभागार सहित रसौली, चंदवारा तीन स्थानों पर सम्पन्न हुआ। विकासखंड मसौली 56 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण जूम एप के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी। जिसमें ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए होने वाले विभिन्न विकास कार्या व उनके भुगतान करने की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधानों को ग्राम समिति की बैठकों, कार्य योजना तैयार करने के अलावा डूंगल एक्टिवेट व उससे भुगतान करने का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को ब्लाक सभागार में पंचायत सचिव सतीश कुमार वर्मा के नेर्तत्व में ग्राम पंचायत अनखा, टेरादौलतपुर, छुलहाबन्नी, सदरुद्दीनपुर, भयारा, हेतमपुर, मेढिया, अमदहा, गदाईपुर, गोडारी, बेहटा, वाजिदपुर, बांसा, देवकलिया, ज्योरी, मसौली, नैनामऊ, सादामऊ व पंचायत भवन रसौली और ग्राम पंचायत रसौली ग्राम पंचायत चंदवारा के मिनी सचिवालय में भी ग्राम पंचायतों की आललाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके नवनिर्वाचित प्रधानों में नजमा अंसारी, रंजीत कुमार रावत, इसरार अहमद, विजय बहादुर वर्मा, नीरज रावत, मोहम्मद नईम आदि लोग मौजूद रहे।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!