सभासद रोहिताश्व ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बांटा राशन
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। गरीबों की मदद करने से भगवान खुश होता है। उक्त विचार सभासद रोहिताश्व दीक्षित ने आगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो, गर्भवती, महिलाओं को राशन वितरण के दौरान कही। श्री दीक्षित ने कहा कि हमारे संगठन ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगो की हर सम्भव मदद की गई थी। जन व्यापारी उद्योग व्यापार मंडल उप्र द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरीब बच्चो को खाद्यान्न वितरण का काम कर रही है। इस मौके पर हसन अब्बास, अनु दुर्वेदी, संजय वर्मा, मो अकील मलिक, शशिकान्त गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677