लोक मंगल पांडे का जीवन दर्शन आज भी है प्रासंगिक : रामजी तिवारी
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी। लोक मंगल पांडे का जीवन दर्शन आज भी लोगों के मध्य प्रासंगिक बना हुआ है जो अपनी अंतिम सांसों तक अंग्रेजो से लोहा लेते रहे इनकी देश भक्ति को देखकर अंग्रेजी हुकूमत की चूरे हिल गई अंततः उन्हें फांसी पर लटका कर के देश के नाम शहीद कर दिया गया। यह बात दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा टिकैतनगर में लोक मंगल पांडे की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने कही उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति में क्रांतिकारी योद्धा लोक मंडल पांडे का देश के नाम किया गया बलिदान लोगों के मध्य में आज भी प्रासंगिक बना हुआ है। जब तक सूरज चांद रहेगे तब तक उनकी कीर्ति अमर रहेगी जो जीवन पर्यंत रानी लक्ष्मीबाई तात्या टोपे कर्मा आदि योद्धाओं के साथ अंग्रेजों से लोहा लेते रहे उनकी देशभक्ति व बहादुरी को देख कर अंग्रेजी हुकूमत की चूरे हिल गई अंततः उन्होंने उन्हें फांसी पर लटका कर के देश के नाम शहीद कर दिया। इस अवसर पर नीलम सिंह, बृजेश निगम, दीपचंद कनौजिया, राम तीरथ यादव आदि लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270