जनपद भर में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-अजह का पर्व गाइड लाइन का हुआ पालन 5 लोगो ने अदा की नमाज
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। पूरे जनपद में ईद-उल-अजह त्यौहार सोशल डिस्टेंसिग के बीच मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुवे 5 लोगो ने मस्जिदो में नमाज अदा की और अपने घरों के अन्दर कुर्बानी की गई। ईद-उल-अजह का त्यौहार शान्ति पूर्ण ढंग से मुसलमानों ने मनाया। शहर के विभिन्न इलाकों में भारी सुरक्षा के कड़े इन्तिजाम किये गये। जगह जगह के जवान तैनात थे ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके। इसके अलावा मोहल्ला ईदगाह मैदान, बेगमगंज के शाही मस्जिद, जामा मस्जिद, सतरिख चौराहा, रेलवे स्टेशन, बंकी, धकौली, बेलहरा हाउस, लाइन पुरवा, अस्करी नगर, रसूलपुर के मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि इस समय कोरोना की महामारी चलते सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे मुस्लिम भाइयो ने त्यौहार मनाया गया है। जिलाधिकारी व एसपी ने सभी मुस्लिम भाइयो को ईद-उल-अजह की मुबारकबाद पेश की।
कोरोना संक्रमण के बीच त्यौहार सम्पन्न
मसौली में भी कोरोना संक्रमण के बीच वुधवार को इलाके में ईद उल अज़हा (बकरीद) का पर्व अकीदत एव सादगी के साथ मनाया गया। लोगों ने घर पर ही नमाज पढ़ कर कोरोना के खात्मे एव अमन-चौन की दुआ मांगी। तथा कुर्बानी की रस्म अदायगी कर दोस्तो, रिस्तेदारों एव गरीबो में तबरुक का वितरण किया। थाना मसौली व सफदरगंज के विभिन्न पंचायतों में वुधवार की सुबह मुस्लिम समाज के लोगो ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में बकरीद की नमाज अदा कर अमन-चौन व खुशियों के लिए दुआ मांगी। बच्चे-बड़े सभी ने ईद उल अज़हा की मुबारकवाद देते हुए काफी प्रसन्न दिखे। नमाज अता होने के बाद अल्लाह की राह में पशुओं की कुर्बानी दी गयी। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक मसौली सुमित कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह ने पूरे क्षेत्र का भृमण किया एव लोगो को मुबारक बाद दिया।
नमाज में मुल्क की सलामती के लिये दुआ मांगी
रामनगर में ईद उल अजहा का त्यौहार समूचे तहसील क्षेत्र में परंपरागत तरीके से बड़े ही धूमधाम एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी के चलते बहुत ही सीमित संख्या में लोगों ने मस्जिदों तथा कुछ मुस्लिम भाइयों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा कर मुल्क की सलामती व चौनो अमन तथा खुशहाली की अल्लाह से दुआ मांगी।रामनगर नगर पंचायत चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी ने नगर के सभी मुस्लिम भाइयों को बकरीद की मुबारकबाद दी। सीओ दिनेश कुमार दुबे व प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज भारी पुलिस बल के साथ समुचे कस्बे का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489