घाघरा घाट से नामेपुर सिरौली सड़क की पटरियां जर्जर, नही हुई मरम्मत बाढ़ के समय करती है यह सड़क कई गांवों की सुरक्षा
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। लोक निर्माण विभाग द्वारा ध्यान न देने से सरयू नदी के किनारे बनी महत्वपूर्ण सड़क उपेक्षा का शिकार हो रही है। इसकी मरम्मत नही कराई गई और न ही इसकी पटरी बनाई जा रही हैं। उक्त सड़क कई गांवों को बाढ़ से बचाने में कारगर है। घाघरा घाट से नामेपुर तक बनी बांध नुमा ऊंची सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है जिससे इसके कटने का खतरा बना हुआ है। सरयू नदी के नजदीक बनी यह सड़क घाघरा पुल के पास से निकलकर करीब 6 किमी दूर नामेपुर सिरौली गई है। ऊंची होने के कारण यह सड़क दर्जनों गांवों को बाढ़ से बचाती है। इसमें नदी साइड की पटरियां कट गई हैं। बरसात में रैन कट भी बन गए हैं।इस सड़क के किनारे तक सिसौड़ा व नामेपुर सिरौली तथा तपेसिपाह गांवों के पास सरयू नदी का पानी आ गया है। नामेपुर सिरौली में बने पुल के एप्रोच के किनारे भी दरार लिए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि उक्त पूरी सड़क पर बाहर से अच्छी मिट्टी लाकर पटरी बनाने तथा नदी साइड बोल्डर लगाने की जरूरत है तभी यह मजबूत होगी वरना नदी के पानी का बहाव सह नही पाएगी और कटने के खतरा हर क्षण बना रहेगा। इस समय तो इस सड़क किनारे कोई काम नही हो रहा था। लोनिवि थ्री इसकी देखरेख करती है लेकिन उसकी उदासीनता से बीते 2 सालों के अंदर इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। पूरी सड़क की दोनों पटरियों को अच्छी मिट्टी से बनवा कर बोल्डर लगवाने की मांग की जा रही है ताकि कटान का खतरा हमेशा के लिए खत्म हो जाए।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211