एक साल से नाबालिक अनाथ अपने हक की लड़ रही है लड़ाई फिर भी नही मिल पा रहा है न्याय

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

हैदरगढ, बाराबंकी। एक ओर योगी सरकार भूमाफियाओ पर नकेल कसने के लिए तमाम ताना बाना बुनती है वही हैदरगढ़ तहसील के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी की पैतृक भूमि पर गांव के एक तथाकथित भूमाफिया ने अनाधिकृत रूप से अपना कब्जा जमा रखा है जिसकी न्याय की आशा मे भुक्त भोगी काफी अरसे से दर दर की ठोकरे खा रही है परंतु उसे न्याय नही मिल पा रहा है। मामला लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हाथीक पुरवा गाँव का है। जहां पर शशि रावत पुत्र सोमवारी उम्र 13 साल जो नाबालिक अनाथ लड़की है। जिसके पिता सोमवारी व माता की बचपन मे मौत हो गई थी। जिसका पालन पोषण उसके नाना शत्रोहन पुत्र विश्राम कर रहे थे। लेकिन कुछ हुआ ऐसा जो नही होना था। नाबालिक अनाथ लड़की की भूमि जिसका गाटा संख्या ,730 ,769, 690, जिस पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। गाटा संख्या 965, व 954 पर एक गिट्टी प्लांट लगा कर भूमाफिया ने जबरन कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत पीड़िता अनाथ नाबालिक शशि पुत्री सोमवारी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट शालनी प्रभाकर से करके अपनी भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की मांग किया है । वही उपजिलाधिकारी शालनी प्रभाकर ने बताया कि मामले की शिकायत हुई है जाच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!