पाक सेना प्रमुख ने जिन्ना को किया नमन, कहा- पाकिस्तान देने के लिए हम जिन्ना का…

https://www.smnews24.com/?p=3228&preview=true

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जिन्ना के द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत (टू नेशन थ्योरी) का समर्थन किया है.

बाजवा का कहना है कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का दो राष्ट्र का सिद्धांत आज के वक्त में और अधिक स्वीकार्य वास्तविकता है. यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी नेताओं और आर्मी चीफ ने ऐसा बयान दिया है. बाजवा ने कहा, आज दो राष्ट्र का सिद्धांत ज्यादा सही साबित हो रहा है. यह सिद्धांत कहता है कि धर्म के आधार पर देश अलग-अलग होने चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन्ना की 143वीं जयंती पर बाजवा ने कहा, पाकिस्तान देने के लिए हम जिन्ना का कितना भी शुक्रिया अदा करें, कम होगा. मुश्किल वक्त में अल्पसंख्यकों समेत सभी पाकिस्तानी साथ आए हैं. जिन्ना का दृष्टिकोण आस्था, एकता और अनुशासन के सिद्धांतों के साथ पाकिस्तान को आगे ले जाने के लिए लोगों को प्रेरित करता रहेगा.

इसके अलावा दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सेवा विस्तार देने से जुड़े मामले में बृहस्पतिवार को याचिका दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपने निर्णय का पुनरीक्षण करने की गुहार लगाई. साथ ही सरकार ने इस मामले की सुनवाई बंद दरवाजे के पीछे कराने की भी गुहार लगाई है. पाकिस्तानी न्यूज के अनुसार, अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर के जरिये दाखिल पुनरीक्षण याचिका में पाकिस्तान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में पहले दिए गए निर्णय को एकतरफ करते हुए बड़ी पीठ से सुनवाई कराने का आग्रह किया है.

Don`t copy text!