भाजपा सरकार कुर्मी विरोधी है : नरेंद्र

Abdul mueed

बाराबंकी। कुर्मी सवाभिमान महासंघ की बैठक ग्राम बसंतपुर निकट साहपुर भगौली तहसील फतेपुर बाराबंकी में कुर्मी सवाभिमान महासंघ उत्तर प्रदेश की बाराबंकी इकाई की बैठक की गई । जिसमें कुर्मी समाज के विकास पर चर्चा करते हुए प्रंतीय संयोजक अधिवक्ता नरेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार कुर्मी विरोधी है इस सरकार में जितने कुर्मी विधायक सांसद मंत्री हैं सब मोदी योगी जी के दबाव में काम कर रहे हैं कुर्मी समाज का कोई काम नही हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
वनस्पति अन्य समाज के ।
प्रदेश में 500 से ज्यादा सरकारी वकील बनाये गए जिसमे कुर्मी की संख्या नगण्य है ।जबकि कुर्मी समाज की वकीलों ने भाजपा को वोट स्पोर्ट किया । श्री वर्मा ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कुर्मी समाज यह बात याद रखेगा। सभा की अध्यक्षता करते हुए डाक्टर प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल की समाधि महाराष्ट्र में एक वेश्याओं मोहल्ले में बनाने की संकीर्ण मानसिकता उस वक्त के लोंगो की दर्शाती है ।
बैठक में राष्ट्रीय सह संयोजक इंजीनियर सूर्य प्रकाश वर्मा ने कुर्मी समाज के विकास हेतु कुर्मी महासंघ में जुड़ने की अपील किया। कुर्मी महासंघ कुर्मी समाज के हर संकट में मदद करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में वीरेंद्र वर्मा ने कथा प्रवचन से ज्यादा अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देने को कहा । दरियाबाद प्रभारी मास्टर ओम प्रकाश वर्मा ने कुर्मी की सभी जातियों के बारे बताया तथा जैदपुर प्रभारी उत्तम वर्मा ने भाजपा के नीतियों का विरोध कर आगामी चुनाव में वर्तमान सरकार के बदलाव पर जोर दिया ।
बैठक में बसंतपुर के प्रधान ब सैकड़ो कुर्मी समाज के लोगों ने विचार रखते हुए कुर्मी सवाभिमान महासंघ के विचारों में अपनी सहमति प्रकट करते हुए सदस्यता ग्रहण किया ।

Don`t copy text!