निषाद समाज की शान कहि जाने वाली_फुलन_देवीकी शहादत दिवस पर अखंड जलवंशी सेना व जलवंशी मोर्चा के तत्वधान मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन
मामुन अंसारी एसएम न्यूज़24टाइमस
भारत की पहली और विश्व की चाैथी क्रांतिकारी महिला थीं
वीरांगना फूलन देवी।
बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ में मनाया गया फूलन देवी जी का सहादत दिवस।निषाद समाज की आन बान शान कहि जाने वाली पूर्व सांसद वीरांगना_फुलन_देवी जी की शहादत दिवस पर बाराबंकी जिले के तहसील हैदरगढ मे अखंड जलवंशी सेना व जलवंशी मोर्चा के तत्वधान मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहादत दिवसवकार्यक्रम मे वीरांगना फूलन देवी जी के जीवन में कितना संघर्ष पूर्ण रहा इसको जानने और निषाद समाज के हर व्यक्ति तक उनकी संघर्ष का इतिहास पहुंचाने का प्रयास अखण्ड जलवंशी मोर्चा के संयुक्त मंच पर बोला गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश वीरांगना फूलन देवी जी की हत्या की सीबीआई जांच हो और सभी मिलकर एक ताकत के साथ सरकार से मांग किया गया कि फूलन देबी जी का हत्यारा को सार्वजनिक करते हुए उसे फांसी की सजा दिया जाय ताकि फूलन देवी जी को न्याय मिल सके और साथ में जलवंशी मोर्चा द्वारा गठन टीम के उद्देश्यों को समाज के सामने रखा गया इसमें आने वाली तारीख में एक बड़ी ताकत के साथ सरकार से दो-दो हाथ किया जा सके और हमारा अधिकार आरक्षण हर वीरांगना फूलन देवी जी की सीबीआई जांच को सफल बनाया जा सके इस मौके पर अखंड जलवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा बरखा के कश्यप राष्ट्रीय सलाहकार मोहम्मद सिराज जिला अध्यक्ष राज करण कश्यप शिव करण कश्यप रामसेवक निषाद वह समाज के अन्य सहयोगी लोग मौजूद रहे।