एसएसपी ऑफिस में शराब पार्टी खुलेआम लड़े जाम से जाम, विवादित हेड कांस्टेबल संजू कनोजिया निलंबित

एसएम न्यूज़24टाइम्स

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बड़ी पेशी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल संजू कनोजिया का दफ्तर में शराब पार्टी करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल संजू कनोजिया को निलंबित कर जांच जांच एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह को दी गई है
हेड कॉन्स्टेबल संजू कनोजिया का ये कोई पहला मामला नही है,,, एसएसपी आफिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल संजू कनोजिया पर पहले भी सिपाहियों से रुपये लेकर उनको मनचाही ड्यूटी,QRT में ड्यूटी न लगाना, VIP में ड्यूटी न लगाना,रात्रि गश्त में ड्यूटी लगाना व इसमें एवज में सेवा शुल्क लेना आदि को लेकर विवादों से संजू कनोजिया का नाम जुड़ा रहा है
पुलिसिया सूत्र बताते हैं कि संजू कनोजिया पिछले कई सालों से इसी दफ्तर में तैनात हैं,, बात यहीं खत्म नही नहो जाती,,,भृष्ट व रिश्वतखोर सिपाहियों को पनाह देना, उनकी मनचाही ड्यूटी लगाना,,,यदि कोई सिपाही QRT,VIP ड्यूटी नही करना चाहता तो संजू कनोजिया से सांठगांठ कर वो इस बात को सम्भव कर सकता है,,,, लोगों का ऐसा कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल संजू कनोजिया का जेक व संरक्षण इतना बड़ा है कि संगीन से संगीन आरोप लगने के बाद भी कोई हेड कॉन्स्टेबल संजू कनोजिया को एसएसपी दफ्तर की पेशी से थाने में स्थानांतरण नही करा सकता क्योंकि संजू को नोकरी का जो टेस्ट पेशी में मिलता है वो भला गणना व थाने की ड्यूटी में कहाँ।
एसएसपी दफ्तर में दारू पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद अब हेड कॉन्स्टेबल संजू कनोजिया निलंबित हो चुके हैं एसपी अपराध ज्ञानेंद्र सिंह इस प्रकरण की विस्तृत जांच करेंगे।

Don`t copy text!