कानपुर,एसएम न्यूज़24टाइम्स। मेहरबान सिंह का पुरवा गांव के पास से गुजरने वाली पांडु नदी के बढ़ते जल स्तर से ग्रामीणों में भय का माहौल है। दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा के सामने अभी हाल ही में बसी नई कोलोनी में सौ से अधिक परिवार रहते हैं। 2018 में पांडू नदी में भयंकर बाढ आई थी जिसके कारण सभी घर में दो से तीन फिट पानी भर गया था, दिल्ली पब्लिक स्कूल भी करीब महीने भर बंद करना पड़ा था और सभी कोलोनी निवासी पलायन को मजबूर हुए थे एवं सभी का लाखों का नुक़सान हुआ था। आज पुनः वहीं स्थिति दोहराने के कगार पे है। इस साल भी पानी सड़क के लेवल में आ चुका है, यदि एक दो दिन बारिश हुई तो मेन सड़क पर पानी आ जायेगा और सभी परिवार फंस जायेंगे और यदि बारिश की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो सभी घरों बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे। कोलोनी में रहने वाले कुन्दन सिंह ने बताया कोलोनी के पास करीब 500 मीटर पांडु नदी में बिल्कुल भी गहराई नहीं है यहां नदी कचड़े से भरी हुई है यदि इस एरिया में जेसीबी से कचड़े की सफाई करवा दी जाय तो नदी का बहाव तेज हो जायेगा और इस समस्या से बहुत हद तक निजात मिल सकती है। इस संबंध में नई कोलोनी के निवासियों की मिटिंग भी हुई है जिसमें यह तय किया गया है कि बाढ़ की इस समस्या से जिलाधिकारी/सांसद/महापौर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
रखें अपने आप को सबसे आगे, पढ़े एसएम न्यूज़24टाइम्स डाउनलोड करें एप और पाएं आपके राज्य और शहर की हर खबर सबसे पहले । हमारे चैनल को सब्सक्राइब डाउनलोड करें लाइक शेयर कॉमेंट करे* https://play.google.com/store/apps/details?id=app.smnews24.smcwebsolution.com