बीडीओ ने गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
मसौली बाराबंकी। प्रदेश के मुखिया ने गौ आश्रय को लेकर चिंतित है। जिसको देखते हुए जनपद की नवागत खण्ड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा ने ग्राम पंचायत करपिया स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर गौशाला में मेल-फीमेल की अलग अलग टीनशेड एव चरही निर्माण का आदेश दिया तथा पशुओ को मच्छरों से बचने के लिए आश्रय स्थल में एंटीलार्वा के छिड़काव के आदेश दिये। गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा ने गोशालाओं में गौवंशीय पशुओं के रख रखाव चारा पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था पर भी नजर दौड़ाते हुए पशुओं के टीकाकरण की जानकारी ली तथा विभाग द्वारा संचालित कराई जा रही योजनाओं की प्रगति परखी। गौशाला में मौजूद 187 पशुओ के ठहराव एव खान-पान की कमी को देखते हुए अतरिक्त टीनशेड एव चरही के निर्माण की बात कही। गौ आश्रय स्थल के पशु चिकित्सक डॉ0 राहुल कुमार ने गौशाला में मेल-फीमेल पशु एक साथ रहने से आये दिन पशु चोटहिल होते रहते है इसलिए मेल-फीमेल की अलग अलग बैरकरिंग कराने की मांग की बीडीओ डॉ. मिश्रा ने ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा एव प्रभारी पंचायत सचिव गोदराज वर्मा से स्टीमेट बनाकर मेल- फीमेल के लिए अलग अलग बैरकटिंग कराने के निर्दश दिये तथा पूरे परिसर में एंटीलार्वा के छिड़काव के आदेश दिये। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शैलेंद्र कुमार, एडीओ कृषि देवेंद्र कुमार, पशुधन अधिकारी डॉ. राहुल कुमार, ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा, पंचायत सचिव गोदराज वर्मा, रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489