अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व विधायक पर दर्ज हो एफआईआर : ओम कुमार वर्मा

बाराबंकी। डा. सोनेलाल पटेल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ पर एफ आई आर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश के जिला संयोजक ओम कुमार वर्मा ने महासंघ के सैकड़ों साथियों के साथ जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को देकर मांग की है। श्री वर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सहमति के उपरांत प्रतापगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम यशरू कायी बोधिसत्व डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम पर रखा गया तदुपरांत प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है श्श् कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल नाम नहीं जैसे सोने का अंडा देने वाला नाम है ।ष् आगे उन्होंने कहा है कि प्रतापगढ़ के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ0 सोनेलाल पटेल के नाम पर क्यों ब्राह्मण ठाकुर के धर्मा धीशो एवं स्थानीय राजाओं के नाम पर क्यों नहीं? बृजेश मिश्रा ने डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम पर अभद्र टिप्पणी करके यह जता दिया है कि मनुवादी लोगों की नजर में पिछड़ों, दलितों, वंचितों एवं कमेरा वर्ग के महापुरुषों का कोई वजूद नहीं है इस घटना को लेकर कमेरा समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है दलितों पिछड़ों एवं कमेरा समाज के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले डॉ. सोनेलाल पटेल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बृजेश मिश्रा एवं उसके जैसे अन्य मनुवादी मानसिकता के लोगों की भारतीय कुर्मी महासभा कड़ी से कड़ी निंदा एवं भर्त्सना करती है। भेजे गये ज्ञापन में भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश ने डॉ. सोनेलाल पटेल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ पर एफआईआरदर्ज कर तत्काल जेल भेजा जाए। 1999 में पीडी टंडन पार्क इलाहाबाद में डॉ. सोनेलाल पटेल पर हुए आत्मघाती हमले एवं 2009 में हुई उनकी संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच कराई जाए। यदि महासभा की मांगे पूरी नहीं हुई तो महासभा समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ कमेरा समाज के पुरोधा को सम्मान दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर सन्तोष कुमार वर्मा, सरोज वर्मा, अमजद अली, जियाउद्दीन, अमित कुमार यादव, संजय यादव, उदय भान वर्मा, राकेश कुमार पाल, धीरज वर्मा, जुगल किशोर शर्मा, संतराम गौतम, रामचंद्र गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!