कानपुर, बर्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा के सामने बसी नई कोलोनी आर के पुरम में बाढ़ का पानी घुस गया। मुख्य मार्ग पर लगभग दो फीट पानी भर चुका है। आवागमन लगभग बंद हो चुका है। कोलोनी में अधिकांशतः रेलवे के लोको पायलट, अन्य सर्विस वाले के साथ साथ आसपास फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के सौ परिवार से ज्यादा लोग निवास करते हैं। बच्चें और महिलाओं में डर का माहौल है। धीरे जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है। 2018 में आई बाढ़ से प्रत्येक घरों में दो तीन फीट पानी भर गया था जिसके कारण सबका लाखों का फर्निचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बर्बाद हो गय थे। कई बार प्रशासन की टीम मुआयना कर के गई पर 2018 से आजतक कोई कदम नहीं उठाया गया ना ही किसी प्रकार का कोई मुआवजा दिया गया। इस बार भी पांडु नदी के बढ़ते जल स्तर से लोग परेशान हैं, इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय एवं सांसद महोदय को ट्वीट के माध्यम से विडियो भेज कर समस्या से अवगत करवाया पर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। कलोनी में रहने वाले लोको पायलट कुन्दन सिंह ने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी से मिलकर बाढ़ की समस्या से संबंधित ज्ञापन दिया जायेगा, कोलोनी निवासी युपी पुलिस राम कुमार मिश्रा जी ने बताया कि यदि नदी की सफाई करवा दी जाय तो बहुत हद तक समस्या से निजात मिल सकती है। कोलोनी में रहने वाले दुकानदार रवि गुप्ता जी ने बताया की मुख्य सड़क को 3 फीट ऊँचा करने की आवश्यकता है जिससे कम से कम नौकरी एवं व्यापार करने वाले घर से बाहर निकल सकें। मौके पर ज्ञानेंद्र चौधरी, राकेश रंजन, मनिहरण, अमित पांडेय, नरेंद्र कटियार, मास्टर साहेब आदि मौजूद थे।
Related Posts