सरयू की तलहटी में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, बांटी दवाईयां
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। विशेष संचारी रोग व दस्तक रोगो की रोकथाम के लिए सीएचसी अधीक्षक सिरौलीगौसपुर के नेतृत्व में सरयू नदी की तलहटी में स्थित अलीनगर गांव में दवाओं का वितरण किया। विशेष संचारी व दस्तक रोगों की रोकथाम के लिए सीएचसी सिरौलीगौसपुर अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किन्तूर ढेखवा माफी परसा अलीनगर शहनी मऊ रखौना बीहड़ सनावा समेत करीब आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों में सर्दी जुखाम बुखार खाशी कृमि नाशक एल्बेंडाजोल एंटीफंगल क्लोरीन की गोलियों आदि का वितरण किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में नाना प्रकार की संक्रामक बीमारियां अपने पांव फैलाने लगती हैं इससे बचने के लिए साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे उबला हुआ पानी पीए अपने हाथों को बार बार अच्छी तरह से दिन में कई बार साबुन से धोएं मास्क आदि का प्रयोग करें तभी संक्रामक बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489