सार्वजनिक स्थानों पर ताजियों की स्थापना नही की जायेगी : सुधीर बैठक में बोले प्रभारी निरीक्षक
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
मसौली बाराबंकी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुहर्रम का त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा और न ही किसी तरह के जुलुस आदि निकाले जायँगे। कोविड 19 का कड़ाई से पालन किया जायेगा। उक्त बातें रविवार को थाना सफ़दरगंज में मोहर्रम एव रक्षाबंधन पर्व को लेकर बुलाई गई ताजियादारो एव सम्भ्रान्त व्यक्तियों की की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कही। उन्होंने ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ताजियों की स्थापना नही की जायेगी। अपनी स्वेच्छा से एक से दो फिट तक की ताजियों को घर में रख सकते है परन्तु उन्हें दफन नही किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्तजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो ने कोरोना जैसी महामारी में पिछले त्यौहारो में सहयोग दिया है उसी प्रकार आने वाले त्यौहारो को सादगी एव अक़ीदत से घरो पर मनाये जिससे इस महामारी से स्वयं एव दुसरो को बचा सके श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जरूरी है कि एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा न हों, और फेस कवर फिजिकल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। तथा सभी धर्मा क़े लोग कोरोना क़े बढ़ते प्रभाव को देख घरो पर रह कर ही पर्व को मनाए। धार्मिक सौहार्द बिगड़ने न पाए इसलिए सोशल मीडिया पर अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखे। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार सिंह रामपुर कटरा चौकी प्रभारी रवीन्द्र यादव अशोक यादव सतीश दीक्षित सुभाष चन्द्र दुबे, ग्राम प्रधान दादरा मोबीन सिकन्दर राहुल वर्मा सोमनाथ राजपूत अजय वर्मा धर्मेन्द्र वर्मा, अदनान किदवई सहित तमाम सम्भ्रांत जन मौजूद रहे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489