चौथी बार प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू भैया

सर्वसम्मति से हुआ मनोनयन, प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा

बाराबंकी ।जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया को हिंदी पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का चौथी बार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया है। इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष केशव पांडे जी के द्वारा की गई है।

जानकारी के मुताबिक हिंदी पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक में संरक्षक शरद मिश्र की मौजूदगी में आज कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। श्री भैया वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अपने पद का निर्वहन करेंगे। इस जानकारी के मिलने के बाद राजू भैया ने प्रदेश अध्यक्ष केशव पांडे सहित पूरे संगठन के लोगों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि मैं पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता रहूं और अपने पद का सही ढंग से निर्वहन कर सकूं।

संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिलने पर पत्रकार सूर्य प्रताप सिंह ,बृजेश मिश्रा, संतोष शुक्ला ,मनीष ठाकुर, दिनेश कुमार ,पाटेश्वरी प्रसाद, अंकित यादव अमर बहादुर सिंह, अजय तिवारी, अखिलेश मिश्रा, विनीत कुमार मिश्र ,हसीब हिंदुस्तानी, मकरंद सिंह, दुखहरण यादव आदि तमाम पत्रकारों ने राजू भैया को बधाई दी है।

Don`t copy text!