मेडिकल क्लीनिक खोल कर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य करने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

आलिमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज़24टाइमस

बाराबंकी थाना जैदपुर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रुप से फर्जी/ कूट रचित मेडिकल क्लीनिक खोल कर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य करने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से तीन सुई, एक अदद वायल व फर्जी/कूट रचित वैक्सीनेशन कार्ड बरामद-*
डॉ0 सुनील कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख, जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 19.08.2021 को थाना जैदपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि ग्राम गोछौरा में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से फर्जी व कूट रचित मेडिकल क्लीनिक खोलकर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा फर्जी/कूट रचित क्लीनिक खोल वैक्सीनेशन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उपजिलाधिकारी नवाबगंज के पर्यवेक्षण में चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि बृजेन्द्र कुमार पुत्र जगजीवन प्रसाद निवासी ग्राम महरुपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी व संदीप कुमार पुत्र स्व0 राममिलन गौतम निवासी रानीमऊ बकौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या द्वारा छल व फर्जी तरीके से डॉ0 पदमेश मिश्रा की क्लीनिक पर चोरी छिपे कोरोना वैक्सीन का इन्जेक्शन लगा रहे थे। पूछताछ पर पता चला कि यह वैक्सीन संदीप कुमार जो जिला अस्पताल बाराबंकी में सी0एच0ओ0 के पद पर कार्यरत है, चुराकर लाता है तथा दोनों मिलकर गांव की जनता को वैक्सीन लगाकर 125 रुपये प्रति व्यक्ति लेते है। अभियुक्तगण को हिरासत में लेने के उपरान्त क्लीनिक पर तलाशी ली गई तो क्लीनिक पर कोवीशील्ड वैक्सीन एक वायल व तीन नई सीरिंज तथा इन लोगों द्वारा तैयार की गयी वैक्सीनेशन कार्ड बरामद हुआ। अभियुक्तगण द्वारा चोरी करके वैक्सीन लगाना तथा छल पूर्वक कूटरचित अभिलेख तैयार करते हुए आम जनमानस के जीवन को खतरे में डालते हुए यह कार्य किया जा रहा था जिससे इनके विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 250/21 धारा 379/419/420/467/468/471/336/269/270/188/411 भादवि व 15(2), 15(3) आईएमसी व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. बृजेन्द्र कुमार पुत्र जगजीवन प्रसाद निवासी ग्राम महरुपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी
2. संदीप कुमार पुत्र स्व0 राममिलन गौतम निवासी रानीमऊ बकौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

Don`t copy text!