गरीब व असहायों की सेवा करना पुनीत कार्य: साकेन्द्र ठंड में ठिठुर रहे लोगों को विधायक ने बांटा कम्बल

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

फतेहपुर बाराबंकी। आम जनमानस की सुविधा हेतु सम्पन्न वर्ग को आगे आने की जरुरत है। गरीब व असहायों की सेवा करना पुनीत कार्य है, जिससे किसी को भी पीछे हटना नही चाहिए। इस भीषण ठंड में मौसम की मार झेल रहे गरीबों के लिये कम्बल व गर्म कपडे किसी वरदान से कम नही है। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक साकेद प्रताप वर्मा ने कस्बा बडडूपुर में आयोजित कंबल वितरण समारोह में व्यक्त किये। उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि आप लोग अगर हर मामले में संपन्न है तो आप लोग आगे आए और अपना हाथ बढ़ाएं आपके घर में जो भी पुराने कपडे है, जिन्हे आप नही पहनते, उन कपड़ों को अपने पास पड़ोस या अन्य गांव में रहने वाले निराश्रित, असहाय लोगों को दे दे इससे आप लोगों का बहुत भला होगा, क्योकि निराश्रित असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र से आए हुए रामलखन शांति देवी रामप्रताप, गुड्डी देवी, सुमन देवी, जमुना देवी, जैतून निशा, मुरादी, समसुल, रुकैया बानो, जेतूना, लल्ला शमशाद आदि लोगों सहित लगभग 400 व्यक्तियों को कंबल वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान चिन्हित लोगो के अलावा अन्य गांव के भी कुछ दिव्यांग कम्बल लेने आ गये तो एसडीएम पंकज सिंह ने उन्होने क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों के माध्यम से जल्द ही कम्बल देने का आष्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार श्रद्धा चैधरी, नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, मनोज सिंह प्रबंधक बाबू हरनाथ सिंह सिसोदिया विद्यापीठ, लालजी वर्मा, दिनेश तोमर,  नंद किशोर पांडे, राजस्व निरीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव, सहित क्षेत्र के समस्त लेखपाल मौजूद थे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!