रोजगार मेले में 125 अभ्यार्थी चयनित

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव द्वारा चयनित समस्त 125 अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया और कहा कि हम सभी को निरन्तर अपनी कार्य क्षमता को बढाते हुये स्वंय का, एवं देश को आगे बढाने के लिए प्रेरित करते हुए, हमेशा सच्चाई के साथ जीवन में विकास करने की पे्ररणा दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि रा0औ0प्रशि0संस्थान बाराबंकी के फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, कोपा आदि सभी टेªड के आईटीआई प्रशिक्षित, उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार दिलाने हेतु निरन्तर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रोजगार मेले मंे कार्यदेशक अनिल कुमार, पीडी मिश्रा एवं अनुदेशकों में सन्दीप वर्मा, श्याम नरायण पाण्डेय, शरदेन्दु पाण्डेय, मनीष वर्मा, रामसिंह, आनन्द चोपड़ा, अंकुर अस्थाना, पंकज वर्मा, गणेश प्रसाद सहित श्री अभिषेक मिश्रा एम0आई0एस0 मैनेजर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, बाराबंकी भी उपस्थित रहें।कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

Don`t copy text!