मसौली बाराबंकी। स्मार्टपुर हब सेन्टर मसौली के तत्वाधान में सोमवार को महिला अस्पताल मसौली में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड वितरण का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी। आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एव स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव के अधीक्षक डॉ0 विनोद कुमार दोहरे ने कहा कि आप प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से अपनी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। इसके एवज में पहले एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से अब गरीब परिवार के लोग स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के इलाज में आने वाले पांच लाख रुपये तक के खर्च का लाभ आयुष्मान भारत योजना के तहत ले सकते हैं। शिविर में 350 लाभुकों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया तथा 55 मरीजो के स्वास्थ्य की जाँच कर उपचार किया गया।स्मार्टपुर हब सेन्टर मसौली के संचालक एव शिविर के आयोजक अयाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। कार्ड के माध्यम से परिवार के किसी भी सदस्य का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस मौके पर डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 ए एन वर्मा, डॉ0 रीता पाल, डॉ0 इरम यूनुस, मो0 सुहेल खान, मो0 सुएब, मो0 अरशद सहित आयुष्मान लाभार्थी मौजूद रहे।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts