बीस लाख की बड़ी चोरी मामले में पुलिस अभी तक नही कर पाई खुलासा

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

 

त्रिलोकपुर बाराबंकी। रिटायर्ड पुलिस स्पेक्टर व हाई कोर्ट अधिवक्ता के घर कमरों व अलमारियों के ताला तोड़ कर करीब 20 लाख की बड़ी चोरी मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस का एक कदम भी आगे नही बढ़ पाया है। थाना जहाँगीराबाद इलाके के यशवंतनगर (ककरिहा) जो वर्तमान में शहर की नगर पालिका का हिस्सा है। के निवासी पूर्व पुलिस स्पेक्टर के. के द्विवेदी के बेटे हाईकोर्ट अधिवक्ता दीपक कुमार लखनऊ मेडिकल कालेज में एडमिट अपनी बहन के पास गए थे। 26 दिसम्बर की साम घर के मुख्य गेट व सभी कमरों में ताला तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया दिया। 20 लाख की बड़ी चोरी को भी पुलिस गंभीरता से नही ले रही है। पीड़ित परिवार के मुताबिक घटना के बाद मौके पर आना मुनासिब नही समझा इलाके में लगे सीसी कैमरों की छानबीन से लेकर संदिग्धों से पूछ तक जरूरी नही समझा जा रहा है। परिवार का कहना है कि जब संपर्क करो पुलिस यही कह रही है कि जांच चल रही है।  काफी बड़े इस घर मे हर कमरे में बड़ी अलमारियो बख्शो को तोड़ कर दो नेगलेस सेट, सोने का हार 3 तोला , मांग टीका , कान बाली, झुमकी, नाथ, मंगलसूत्र, 9 अंगूठी 2 चैन 4 तोला, कमर बिछुवा चांदी, पायल 6 जोड़ी, चांदी के 29 सिक्के, मम्मी (सास) के नेगल्स, हार 4 तोला, चैन 4 तोला, कड़े 2, अंगूठी 3 तोला, फो बच्चो की चैन 2 तोला । एलईडी टीवी बड़ा नगदी 60 हजार समेत करीब 20 लाख का परिवार को चोरो ने नुकसान किया है। वहीं मोहल्ला के लोगो ने बताया कि शहर कोतवाली और जाहाँगीराबाद थानों के ये इलाका बार्डर पर है। लेकिन दोनो थानों से कभी एक सिपाही रात हो या दिन दिखाई पड़ता जिससे इलाके में अक्सर चोर अपने मंसूबो में कामयाब रहते है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस इसी तरह लापरवाह बनी रही तो बच्चो के साथ धरने पर बैठ कर इंसाफ की मांग करेंगे । इस बाबत घटना की जांच कर रहे एसआई दिनेश तिवारी ने बताया कि अभी किसी संदिग्ध का पता नही लग पाया है।

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

 

 

 

Don`t copy text!