गरीबों की बस्तियों में अलाव जलाने के इंतजाम नहीं करा पाई नगर पालिका परिषद
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)गलन भरी ठंड में शहर के प्रमुख स्थानों के साथ-साथ गरीबों की बस्तियों में अलाव जलाने के इंतजाम नगर पालिका परिषद् रुदौली नही करा पाई है।ठण्ड की गलन ने आम जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।आम लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है।झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों और गरीबों की बस्तियों में अभी तक नगर पालिका परिषद अलाव नहीं जलवा सका है।
मजदूर मंडी रिक्शा चालकों के रुकने का स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम नहीं हुआ है।जागरूक नागरिकों का आरोप है कि होटलों और पान की दुकानों पर नगर पालिका परिषद औलाद जलवा रही है।गरीबो की बस्ती में आमजन को ठंड से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद की लकड़ी न गिरने से नाराजगी है।काशीपुर माहल्ले की मैका,रमपता,नयागंज गांधीनगर के पर्णमाशि गौतम,वजीरगंज के केशव प्रसाद गौतम ने कहा की ठण्ड में न अलाव जलाएं गए और न ही कम्बल बटा गया है।सभासद रूपा धानुक ने बतया गरीबो की बस्ती में अलाव नही जल रहा है।ईओ रणविजय सिंह ने बताया की निकाय निधि से 18 चौराहे पर अलाव जलाया जा रहा है।कम्बल वितरण का निर्णय बैठक में लिया जायेगा।