नगर पालिका परिषद रुदौली के सीमा विस्तार की मांग

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)भारतीय जनता पार्टी रुदौली नगर के पूर्व अध्यक्ष शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर नगर पालिका परिषद रुदौली के सीमा विस्तार की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुदौली अयोध्या जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद है।रूदौली एक प्राचीन व ऐतिहासिक नगर के साथ प्रमुख व्यवसायिक केंद्र भी है इसे 1908 में नोटिफाइड एरिया तथा 1986 में नगर पालिका परिषद का स्वरूप प्राप्त हुआ था नगर पालिका परिषद रुदौली में 25 वार्ड हैं जिसका सीमा विस्तार कर नगर क्षेत्र से जुड़े ग्राम मानापुर,कोलवा,ललुवापुर,बिडहार,परसोली,मोहामिद पुर,सुलेमपुर,बहारास,बिकावल,भदावल,शाहपुर,चितईपुर,गोगावा,करीमपुर,नेवती,शुक्ला पुर,भौली,नेवाजपुर,फिरोजपुर मखदूमि,जलालपुर,खैरनपुर,जसमड,जहान पुर आदि गाँवो को पालिका में जोड़े जाने की पुरजोर मांग की है।श्री शास्त्री ने कहा कि इन ग्रामों को पालिका की सीमा विस्तार कर शामिल किये जाने से इनका समुचित विकास होगा तथा नगर पालिका परिषद रुदौली के आय का स्रोत भी बढ़ेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र सीमा विस्तार किए जाने की मांग की है।उल्लेखनीय है कि अयोध्या जनपद में अभी दो नगर पंचायत का नवसृजन हुआ है वही प्रदेश की कई नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार हुआ।उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि रुदौली विधायक व सार्वजनिक उपक्रम निगम संयुक्त समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश के सभापति श्री रामचंद्र यादव को भी देकर मुख्यमंत्री जी से अभिलंब कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।

Don`t copy text!