चैकी इंचार्ज पर रिश्वत मांगने का आरोप , पीड़ित ने मांगा प्रधानमंत्री से न्याय

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

-दरियाबाद थाने की चैकी अलियाबाद का मामला पीड़ित पुलिस के डर से दर-दर भटक ने को मजबूर ।

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना दरियाबाद में तैनात एसआई वह सिपाही पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पैसे हड़पने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है पीड़ित ने जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया है कि वह अपनी पत्नी तरन्नुम बानो को पुलिस चैकी अलियाबाद लेने गया तो चैकी इंचार्ज बृजेन्द्र मिश्रा, राजेन्दर दरोगा, राघवेन्द्र दीवान व 2 अन्य पुलिस सिपाहियों ने मारा पीटा और भगा दिया। दिनांक 10.12.2019 को प्रार्थी से 30 हजार रूपया लेकर मात्र दो हजार रूपया तरन्नुम को दिया गया बाकी पैसा चैकी इंचार्ज बृजेन्द्र मिश्रा व इनके सभी सिपाहियों ने रख लिया। जब प्रार्थी पुलिस चैकी गया तो चैकी इंचार्ज बृजेन्द्र मिश्रा व राजेन्द्र दरोगा और राघवेन्द्र दीवान व चैरसिया सिपाही ने मुझे घसीटकर अन्दर ले गये और सभी ने मुझे लाठी डण्डांे से बहुत मारा पीटा कहने लगे कि 20,000 रूपये दो तो तुमको छोड़ेंगे नहीं तो किसी फर्जी मुकदमें में फंसा देंगे। मेरे कहने पर कि साहब मेरे पास इतना रूपया नहीं है तो बोले कि यदि इतना रूपया नहीं दोगे तो तुम्हें जेल भेज देंगे। तुम्हारी जिन्दगी खराब कर देंगे, तब जाकर प्रार्थी ने कहा साहब हमको दो घण्टों का समय दो हम पैसों का इंतिजाम करते हैं इसी बीच 2 बजे प्रार्थी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जब मैंने अपने घर वालों को अपनी बीबी के बारे में जानने के लिए भेजा तो पुलिस वालों ने बताया हम लोगों ने तरन्नतुम को 500 रूपये देकर उसे भगा दिया। मेरी बीबी तरन्नुम व उसके साथ में दो वर्षीय लड़की को पुलिस वालों ने षड़यंत्र के तहत कही भेज दिया। तब मैं थाने गया वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई तब दिनांक 30.12.2019 को बाराबंकी जिला अस्पताल आकर अपने आई चोटों की डाक्टरी परीक्षण कराया और इस सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र प्रधानमंत्री महोदय व माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भेजकर न्याय की मांग की है। प्रार्थी की पत्नी को भी पुलिस ने गायब करवा दिया उसके साथ दो वर्षीय पुत्री भी है। प्रार्थी दर-दर भटक रहा है लेकिन कोई पता नहीं चल रहा है।सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!