वकील की हत्या के बाद, पत्रकार की हत्या की धमकी

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकीl वकील की हत्या के बाद ,औकाफ की ज़मीन पर कब्ज़ा अवैध निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत और खबर छपने से बौखलाये नरेंद्र सिंह पिंटू ने वक़्फ़ सेवर वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान मुस्तफ़ा को दी जान से मारने की धमकी,शिकायत

ज़िले में ग्राम समाज नजूल शत्रु संपात्ति के साथ औकाफ की जमीनों कर्बला कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे और निर्माण का सिलसिला जारी है,वक़्फ़ बचाओ मुहिम चलाने वाली संस्था के लोग अपनी जान की बाज़ी लगाकर वक़्फ़ बचाने के लिए दिन रात एक किये है और मुख्य्मंत्री पोर्टल जन सुनवाई के ज़रिए सरकार तक शिकायत पहुचा रहे है इसी कड़ी में बेगमगंज स्थित वक़्फ़ अमजद अली खान की करोड़ो की संपात्ति पर अवैध निर्माण की शिकायत और खबर छपने से नाराज़ दबंग गुंडो ने वक़्फ़ सेवर और वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान मुस्तफ़ा को बीती रात जान से मारने की धमकी दी है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव,मंत्री नंद कुमार नंदी,अल्पसंख्यक कल्याण वक़्फ़ राज्य मंत्री, मोहसिन रज़ा,प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण वक़्फ़,
मुख्य कार्यपालक अधिकारी,शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक़्फ़ यूपी,
जिलाधिकारी बाराबंकी,उप जिलाधिकारी नवाब गंज,पुलिस अधीक्षक,प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करते हुए संपत्ति कुर्क करने की मांग की है।

भेजे गये पत्र में कहा गया कि बाराबंकी बेगमगंज में दबंग नरेंद्र सिंह पिंटू द्वारा उपभोक्ता भंडार के सामने वक़्फ़ अमजद अली खान की ज़मीन पर बनी दुकान के ऊपर बगैर वक़्फ़ बोर्ड की अनुमति से छत पर दूसरी और अब तीसरी दुकान का अवैध निर्माण रात दिन एक करके मुतावल्लियॉ की मिली भगत से करवा रहा है,इस संबंध में वक़्फ़ बोर्ड और विनियमित विभाग से कोई अनुमति भी नही ली है,सूत्रों के मुताबिक वक़्फ़ तकिय्या बेगम के नवाब अतहर और वक़्फ़ अमजद अली खान के तौसीफ हैदर पप्पू को बड़ी रकम देकर सांठ गांठ कर ये अवैध निर्माण कराया जा रहा है,और इसमें पीछे से कई सफेदपोश भी शामिल है,

पत्र में ये भी अवगत कराते हुए कहा गया हूं की यहाँ आसपास इतनी बड़ी दुकानों की वैल्यू 50 लाख से ज़ियादा है,वही किराया भी 25 हज़ार रुपये महीना है,
इन हालात को देखते हुए वक़्फ़ किरायेदारी अधिनियम की खिल्ली उड़ाते हुए सेटिंग के आधार पर किये जा रहे निर्माण को तुरंत रुकवाकर FIr दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाय,
शिया वक़्फ़ बोर्ड में धारा 54 की कार्यवाही नरेंद्र सिंह पिंटू के खिलाफ प्रचालित है,और वक़्फ़ ट्रिब्यूनल में भी मामला विचारा धीन है,

मुख्यमंत्री जी की भु माफियाओ के खिलाफ की जा रही कार्यवाहियों के बावजूद,दबंगो के इतने हौसले बुलंद है,इस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकानों की सीज किया जाय, Fir कर कड़ी कार्यवाहो करते हुए प्रदेश के सर्किल रेट के आधार पर वक़्फ़ संपत्तियों के किराए का निर्धारण किया जाय,

इस प्राथना पत्र को चार जगह IGRS

1-40017621033814,
2-40017621033817,
3-40017621033828,
4-400176221033831,

के माध्यम से भेजा गया था दिनांक 2 सितंबर को थाना कोतवाली बाराबंकी से मोबाइल नंबर 947389705 3:41 मिनट पर से वक़्फ़ सेवर रिज़वान मुस्तफ़ा के मोबाइल 945200001 पर फ़ोन आया था जिसमे फरियादी से सख्ती से बात की गई थी जिस पर बताने पर कि मैं फरियादी हूँ शिकायत वक़्फ़ खोर के खिलाफ है, जिसकी ऑडिओ मौजूद है।

वही 2 सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्राथना पत्र निस्तारित करते हुए शिया वक़्फ़ बोर्ड को पत्र भेजकर इति श्री ये कहते हुए कर ली कि वक़्फ़ बोर्ड कार्यवाही सुनिश्चित करे।

इसी दरमियान 2 सितंबर की रात में नरेंद्र सिंह पिंटू द्वारा प्रशसन की आंख में मिर्चा झोकते हुए दबंगई गुंडई करते हुए खुलेआम लबे सड़क स्लेप दुकान की डलवाकर ये एलान किया गया की मुख्यमंत्री की नीतियो और शासन प्रशासन उसका कुछ नही कर सकेगा पैसे में बड़ा दम है।

इस पर दोबारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही मुकदमा दर्ज करने के लिए IGRS

1-400176221034307
2-4001762 1034312
3 सितंबर को फिर भेजा गया

और यही नही नरेंद्र पिंटू द्वारा विनियमित कानून का उलंघन और करते हुए तीसरी मंजिल का कार्य खुले आम बेधड़क करते हुए पिलर की ढलाई शुरू कर सरकार और प्रशसन को मुहँ चिढ़ा ने लगा।

जिस पर 5 सितंबर को दिन में 11:25 Am पर कोतवाली से 9005372402 नंबर से फ़ोन आया जानकारी ली गयी
जिस पर कोतवाली पुलिस ने सख्ती का नतीजा ये हुआ की नरेंद्र सिंह पिंटू बौखला गया रात 10:05 मिनट पर रिज़वान मुस्तफ़ा मोबाइल नंबर पर

+917905155563,+918381937809,+919452053454
नरेंद्र सिंह पिंटू नाम बता कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी के साथ फिरकेवाराना धमकी के फ़ोन आते रहे,जिसकी सभी ऑडिओ भी मौजूद है।

जिसकी शिकायत ट्विटर और Igrs नंबर 40017621034853 के साथ 112, Dm Sp, Co, kotwal,Ig, Sdm को व्हाट्सएप पर भेजी गई,
जिसमे 112 नंबर से रात्रि 12:29 पर फ़ोन 05227124510 से फोन आया था किसी भी सहायता के लिए मदद के लिए कहा गया था,

पत्र में यह भी मांग की गंभीरता को देखते हुए सरकारी वक़्फ़ की ज़मीन पर कब्ज़ा कर अवैध निर्माण करवाने वाले धमकी देने वाले नरेंद्र सिंह पिंटू और उनके गुर्गो पर मुकदमा दर्ज कर अवैध निर्माण कार्य पर बुलडोज़र चलवाने के साथ जेल में बंद कर 7 cla एक्ट ,गैंग्स्टर एक्ट लगाने की कृपा करें,जिससे शासन प्रशसन को नीचा दिखाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुंडो और भु माफिया के खिलाफ नीतियो को पामाल करने वालो के लिए सबक हो सके की मांग की गई।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!