अंसरा पब्लिक स्कूल ने मनाया गया शिक्षक दिवस बच्चों ने काटा केक

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। रविवार को देवा कुर्सी रोड पर स्थित अंसरा पब्लिक स्कूल में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्धक अंगद कुमार कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए केक काटकर बच्चो को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर श्री कश्यप ने कहा कि अपने मन को केंद्रित कर विद्या अध्ययन जो छात्र या छात्रा करती है तो निश्चित रूप से सफलता को प्राप्त करती है। ये एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि हर महापुरुष की जयंती मनाई जाती है लेकिन जिसने हमारी जिन्दगी सजाने संवारने का काम करते है वह है हमारा शिक्षक इसलिए उन्होंने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। इस अवसर पर आस्था बाजपेई, बबिता यादव, सोनी वर्मा, समीरा बानो सहित विद्यालय के बच्चे भी मौजूद रहे।

… गुरु से बड़ा न कोई

निन्दूरा, बाराबंकी। शिक्षक दिवस पर भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा आराजनैतिक के तत्वाधान में युवा संसद का शुभारंभ अनवरी ग्राम सभा में किया गया। जिसका नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष निंदूरा श्रवण रावत ने किया। युवा संसद में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज सम्राट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर अनुज सम्राट ने कहा कि कर्ता करे न कर सके गुरु करे सो होय तीन लोक नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोई मंडल मीडिया प्रभारी ललित कुमार राजवंशी ने साथ ही उन्होंने युवाओं को संगठित होकर भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा के साथ आगे आई और अपना तथा अपने समाज को सशक्त बनाएं उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संदेश शिक्षित हो संगठित हो और संघर्ष करो निश्चित ही आपका भविष्य उज्जवल होगा। इस मौके पर संदीप अनुरागी, विवेक त्यागी, शिव शंकर सिंह, वकार सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

Don`t copy text!