कोठी में खनन पुलिस व राजस्व विभाग मौन, आखिर जिम्मेदार कौन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के सराय नजर में बीते एक पखवाड़े से अवैध मिट्टी का खनन ट्रैक्टर ट्राली से लादकर क्षेत्र के3 प्रतिष्ठित दुकान, नवनिर्मित भवनों व अन्य स्थानों पर बिक्री की जा रही है। खनन करने वाला माफिया क्षेत्र के बस्तीपुरवा निवासी है। हलका लेखपाल की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन होता है। जिसकी भनक कोठी पुलिस को नहीं लग पा रही है। हैदरगढ़ तहसील कोठी थाना क्षेत्र के सराय नजर मजरा मदारपुर बहादुर सिंह का है। जहां बीते एक पखवाड़े से क्षेत्र के बस्तीपुरवा निवासी नीरज कुमार के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी की खुदाई कर क्षेत्र के कई स्थानों पर बिक्री की जाती है। यह कार्य धड़ल्ले से रातों दिन हो रहा है। जो हलका लेखपाल राहुल कनौजिया की मिलीभगत से अवैध खनन होता रहा है। पीड़ित किसान केशवराम का कहना है कि उसके खेत में करीब 5 से 6 फुट की खुदाई कर खेत तालाब बना दिया गया है। कोठी पुलिस की नजरों के सामने दिन में ट्रैक्टर ट्राली खनन कर मिट्टी लाद कर गुजरते हैं। उसके बावजूद वह उसे रोकने में नाकाम है और खनन माफिया के हौसले बुलंद है। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने धमकी दी जाती। वही सवाल यह है कि यदि परमिशन की मिट्टी है तो विभाग की आंखें बंद है। क्योंकि परमिशन की मिट्टी खेत से खेत व खेत से घर पटाई की यानि स्वयं किसान को होती है। लेकिन यहां पर तो खनन की मिट्टी महंगे दामों में बेचकर जेब भरी जा रही है। यह काम हैदरगढ़ तहसील एसडीएम शालिनी प्रभाकर की मिलीभगत से होता है। 2 इस संबंध में क्षेत्रीय कानूनगो अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि खनन की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हो है तो सोमवार उसकी जांच की जाएगी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!