नकब लगाकर लाखों की चोरी ग्रामीणों में आक्रोश

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

त्रिलोकपुर बाराबंकी। किसान के घर नकब लगाकर करीब पांच लाख के गहने मेंथा नगदी गृहस्थी चोर उठा ले गए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका ग्रामीणों के मुताबिक इलाके में कभी पुलिस गश्त को नहीं आती यही वजह है कि आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। यह घटना थाना जहांगीराबाद के लहबड्पुरवा गांव की है। यहां के निवासी किसान दिनेश यादव ने बताया कि वह अपनी फसलों को बचाने के लिए खेत में जाकर बैठा था गर्मी अधिक होने की वजह से परिवार बंदे ने सोया था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाकर घर में रखा बहन का करीब ढाई लाख कीमती सोने चांदी के गहने। और मां के करीब 80 हजार के गहनो के अलावा 45 किलो मेंथा आयल 28 हजार की नगदी अनाज कपड़े के साथ गृहस्ती में तांबा पीतल के सारे बर्तन चोर उठा ले गया पीड़ित के मुताबिक इस घटना में 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है लेकिन यह घटना दर्ज नहीं हो सकी है इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

गश्त न होने से वारदात बढ़ी

पुलिस गश्त न होने से लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों की बल्ले-बल्ले हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ सुस्त हो चुकी पुलिस चोरों के सामने पस्त होकर रह गई है। इलाके में चोरी की वारदातें आम बात हैं। थाना क्षेत्र में चोरों ने छोटी घटनाओ से लेकर साइकिल मोटरसाइकिल व दरवाजे रखा सामान के अलावा फसल तक काट ले जाते है। पुलिस नाकामी की लकीर पीटने में लगी है। वारदातों का पर्दाफाश न होने से लोगों में दहशत का माहौल है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!