जब किसान का बेटा मुख्यमंत्री होगा तभी विकास की गंगा बहेगी : गोप

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट 9936821782

बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र रामनगर के ब्लाक सिरौलीगौसपुर के बूथ कमेटी के अध्यक्षों और सेक्टर प्रभारी की बैठक जिलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अरविंद सिंह गोप बनकर कार्य करे तभी सम्भव हो पाएगा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। जब उत्तर प्रदेश में किसान का बेटा मुख्यमंत्री होता है तभी विकास की गंगा बहती है, और हर गरीब, बेसहारा, अशहाय व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आती है। हमारा बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ की हड्डी है बूथ कमेटी जिसकी मजबूत होगी वही बड़ा नेता होगा बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी ने यह अभियान चलाया है कि गांव गांव समाजवादी पार्टी का झंडा लहराएगा। और 2022 में सपा की सरकार बनेगी और देश के सबसे युवा नेता आदरणीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने अपने हाथों से हर बूथ अध्यक्ष को पार्टी का झंडा, टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अयाज़ अहमद ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपनी अपनी पोलिंग पर बीएलओ से मिलकर वोटर बढ़ाने में लग जाएं क्योंकि जब वोटर लिस्ट सही होगी तभी जीत हासिल होगी। आगे यह भी बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी किया है कि 60 साल के मतदाताओं को घर से ही वोट देना है तो याद रहे कि किसी बुजुर्ग का वोट छूटने ना पाए।

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट 9936821782

 

 

 

Don`t copy text!