अधिवक्ता हत्याकाण्ड का खुलासा, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662

पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा

बाराबंकी। कोतवाली नगर अन्तर्गत भाजपा कार्यालय के पीछे हुई युवा अधिवक्ता कुलदीप रावत की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक ने इस गुडवर्क से खुश होकर पुलिस टीम को बधाई दी है। जानकारी के अनुसार, थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम छेदा का पुरवा मजरे पण्डरा निवासी कुलदीप रावत पुत्र रामसजीवन रावत जो बाराबंकी न्यायालय में अधिवक्ता था। उसकी लाश 5 सितम्बर की सुबह लखनऊ फैजाबाद हाइवे के किनारे स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे ग्रामीणों ने देखी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी थी। जिस पर मृतक के भाई शिवदीप रावत ने कोतवाली नगर में जा करके अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। लाश को देखने से लग रहा था कि हत्यारों ने बड़ी बेदर्दी से किसी धारदार हथियार से हमला करके की है। उक्त घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व अन्य अधिकारी भी गये थे। साथी अधिवक्ता की हत्या की सूचना पर बार एसोसिएशन बाराबंकी के अधिकांश अधिवक्ता आक्रोशित हो गये थे और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक को चेतावनी भी दी थी। वहीं मृतक की मां ने अपनी बहू पर ही हत्या की आशंका व्यक्त की थी। उक्त घटना के बाद से कोतवाली नगर प्रभारी अमर सिंह व सर्विलांस प्रभारी अक्षय कुमार आदि लोग सक्रिय हो गये थे। बुधवार सुबह प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ छापा मार करके थाना मसौली के ग्राम लक्षी का पुरवा मजरे डडियामऊ निवासी मन्टू वर्मा उर्फ विवेक पुत्र राकेश वर्मा कोतवाली नगर के ग्राम शुक्लाई निवासी पंकज यादव पुत्र अम्बिका प्रसाद यादव और मृतक की पत्नी रीता उर्फ लक्ष्मी पत्नी स्व. कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने इन लोगों की निशादेही पर घटना में प्रयोग किया गया खून से लथपथ चाकू भी बरामद किया। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि मृतक कुलदीप शादी करीब 8 वर्ष पूर्व लक्ष्मी से हुई थी। लक्ष्मी को एक चार साल का पुत्र भी है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने कोतवाली नगर के मोहल्ला आजाद नगर में दो वर्ष पूर्व लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर की दुकान खोल रखी थी। उसके साथ में उसकी चचेरी ननंद भी काम करती थी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पड़ोस में मन्टू टेण्ट एण्ड लाइट हाउस चलाने वाले विवेक वर्मा निवासी लक्षी का पुरवा मजरे डडियामऊ के अवैध सम्बन्ध मृतक की पत्नी लक्ष्मी से हो गये थे। जिस वजह से पति-पत्नी के मध्य आये दिन झगड़ा हुआ करता था। आलम यह था कि कोई भी व्यक्ति अगर विवेक के दुकान पर टेण्ट और लाइट की बात करने जाता था तो उसके साथ में विवेक लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर का भी दुल्हन सजाने के लिये आर्डर बुक कर लेता था। इसी वजह से दोनो लोगों के मध्य काफी नजदीकी आ गयी थी। पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी दी कि विवेक मृतक की पत्नी लक्ष्मी से शादी करने का दबाव बना रहा था। जिस पर लक्ष्मी यह कहती थी कि अपने पति से तलाक ले लूं उसके बाद हम लोग शादी कर लेंगे। जब तलाक की बात लक्ष्मी ने अपने पति से की तो उसने तलाक देने से इंकार कर दिया। इसी बात को ले करके विवेक ने कुलदीप को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि घटना वाली रात 4 सितम्बर मण्टू वर्मा और लक्ष्मी ने पड़ोस में मोबाइल दुकान खोलने वाले पंकज कुमार यादव निवासी ग्राम शुक्लाई को भी पैसो का लालच देकर इस योजना में शामिल कर लिया था। योजना के तहत पंकज यादव ने रात 8ः30 बजे फोन करके कुलदीप को भाजपा कार्यालय के पीछे बुलाया था। वहीं पर अपनी बाइक लेकर कुलदीप जब पहुंचा तो पंकज ने कुलदीप को बातो में उलझा लिया और उधर पहले से ही घात लगाकर बैठे विवेक वर्मा ने चाकू से कुलदीप पर हमला करके घायल कर दिया। कुलदीप अपनी बाइक लेकर भागने की कोशिश की लेकिन बाइक स्टार्ट नही हुई इसके बाद मन्टू ने कुलदीप की हत्या कर दी और वहां से निकल भागा।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662

Don`t copy text!