कृष्ण कुमार यादव बने किसान सेना के जिला प्रमुख

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख के निर्देशानुसार जिला प्रमुख के द्वारा कृष्ण कुमार यादव को किसान सेना का जिला प्रमुख मनोनीत किए जाने पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को कोटिश मुबारकबाद दिया है। पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ लोगों के हक हकूक की लड़ाई लड़ने वाले राम भक्त सम्मेलन का नेतृत्व करने वाले 1995 से शिवसेना के हितों व कार्यकर्ताओं के द्वारा संगठन को मजबूत करने वाले कृष्ण कुमार यादव को शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार शिवसेना के जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने शिवसेना सम्बद्ध किसान सेना का जिला प्रमुख मनोनीत करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। श्री यादव को किसान सेना का जिला प्रमुख नियुक्त किए जाने पर शिवराम राजपूत दिलीप तिवारी बृजेश कुमार यादव शिवमंगल राम सागर वर्मा हरीनाम लोधी वंश राजपाल राम तीरथ यादव राज कुमार मौर्या प्रेम बाबा हुब राजकुमारी रामजी यादव लालता तिवारी आदि ने केंद्रीय नेतृत्व व उन्हें कोटिश मुबारकबाद दिया है।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

Don`t copy text!