बाराबंकी में ए.आई.एम.आई.एम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आयोजक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर मुकदमा दर्ज

शमीम अंसारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 9415526500

बाराबंकी थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ए.आई.एम.आई.एम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आयोजक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया-*

आज दिनांक 09.09.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला कटरा चन्दना में ए०आई०एम०आई०एम० के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम में शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन्स का उलंघन करते हुए काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा की गयी। एवं प्रशासन द्वारा दी गयी अनुमति का स्पष्ट उल्लंघन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान न तो किसी के द्वारा मास्क का प्रयोग किया गया और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया। ए०आई०एम०आई०एम० के अध्यक्ष द्वारा अपने वक्तव्य में तमाम साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु भडकाऊ भाषण दिये गये, इसी क्रम में उनके द्वारा यह कहा गया कि रामसनेहीघाट में प्रशासन के द्वारा 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को तुड़वा दिया गया तथा उसका मलबा भी वहां से पूर्ण रूप से हटा दिया गया। इस वक्तव्य से एक समुदाय विशेष को भड़काने का एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। ओवैसी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार के विरुद्ध भी अभद्र एवं निराधार टिप्पणी की गयी। इस प्रकार से ओवैसी एवं आयोजक मण्डल द्वारा आयोजन की शर्तों का एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन किया गया तथा साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने का पूर्णतः प्रयास किया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 732/2021 धारा 153ए/188/269/270 भादवि एवं 03 महामारी अधिनियम बनाम असदुद्दीन औवैसी राष्ट्रीय अध्यक्ष ए०आई०एम०आई०एम (AIMIM) व आयोजक मण्डल पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Don`t copy text!