हमने हमेशा मुस्लिम विरोधियों के खिलाफ आवाज बुलन्द की है : ओवैसी

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

सम्मेलन में कांग्रेस बीजेपी सपा पर गरजे ओवैसी

बाराबंकी। जबसे मोदी की केंद्र में सरकार बनी है सबसे ज्यादा दलितोंए पिछड़ेए मुसलमानों का शोषण हुआ है। भाजपा मुसलमानों की विरोधी पार्टी है। उक्त विचार एआईएमआईएम के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने शहर के इमामबाड़ा स्थित चंदना मे शोषित वंचित समाज सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा। कड़ाके की धूप में भी उनके चाहने वालो का तांता लगा रहा। पार्टी के अध्यक्ष ओवैसी ने आगे कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा पुलिस की गोली का निशाना मुसलमान थे। श्री ओवैसी ने प्रदेश मुखिया आदित्यनाथ योगी पर विकास को लेकर तंज करते हुवे कहा कि योगी बाबा कहते है सबसे ज्यादा विकास हमारी पार्टी ने किया। लेकिन हमें तो कही विकास नही दिखा अलबत्ता सड़को पर बड़े बड़े गड्ढ़े लूट खसौट बलात्कार जैसी घटनाएं देखने को मिलाए किया इसे विकास कहते है। अगर इसे विकास कहते है तो नही चाहिए ऐसी सरकार। उन्होंने आगे कहा कि हम पर और हमारी पार्टी पर इल्जाम लगता है कि बीजेपी की बी पार्टी है जो सरासर गलत है हमने हमेशा मुस्लिम विरोधियों के खिलाफ आवाज बुलन्द की है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने सभा के दौरान भाजपा काग्रेस सपा और बसपा के खिलाफ जमकर बरसे उन्होंने कहा कि जिले के सदर से विधायक है जिन्होंने मुसलमानों का वोट लेने के बाद भी उन्हें गाली देते। कुछ महीने पहले जिले में 100 साल पुरानी मस्जिद को वहाँ के एसडीएम द्वारा शहीद कर दी जाती है। और उस एसडीएम का योगी जी प्रमोशन कर सीडीओ बना दिया जाता है। लेकिन किसी भी पार्टी ने इसका विरोध नही ए सपा के विधायक सुरेश यादव ने भी इसके विरोध में आवाज नही उठाई और कहते है हम मुसलमानों की रक्षा करते है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की की आने वाले विधान सभा के चुनाव में हमारी पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाये तभी मुसलमानों की ताकत होगी और अपने हक के लिये लोकसभा व विधानसभा में आवाज बुलन्द कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसान नेता नसीर लाला सहित कई लोगो को पार्टी में शामिल किया गया। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर फैसल मलिक, कुँवर जामी, विकास श्रीवास्तव, दानिश अहमद, शत्रोहन गौतम, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद गुलजार राइन आदि कार्यकता मौजूद रहे।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

Don`t copy text!