मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को मुंह चिढ़ा रहे हैं मानक विहीन ओडीएफ शौचालय
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। विकासखंड सिरौलीगौसपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इज्जत घरों को बनाए जाने में ठेकेदारों के द्वारा जम करके अनियमितताएं बर्ती गई हैं जिससे ग्रामीण उनका उपयोग न करके खुले में शौच जाने को मजबूर हो रहे हैं सरकार द्वारा चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पूर्व मे ओडीएफ के अंतर्गत शौचालय को बनाए जाने का उद्देश्य यह था महिलाओं मां बहनों की इज्जत सुरक्षित रह सके घर के बाहर उन्हें शौच करने न जाना पड़े गंदगी पर अंकुश लग सके परंतु ओडीएफ शौचालयों के निर्माण में भ्रष्टाचार का दीमक लगने से जनपद में कहीं भी स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार होते नहीं दिखाई पड़ रहा है। जनपद की अधिकांश ग्राम पंचायतों में शौचालयों को ठेकेदारी प्रथा से ठेकेदारों द्वारा बनाया गया है जिसमें जमकर अनियमितताएं बर्ती गई हैं कहीं पर शौचालय में दो गड्ढों की जगह एक टैंक बना है तो किसी पर ढक्कन ही नहीं रखा गया है शौचालय के अंदर टोटिया नहीं लगी है शौचालय की साइड में बनी पानी की टंकी पर भी ढक्कन नहीं है छतो का निर्माण सीमेंट के 2 पटरो को ढाल करके किया गया है जरा सी बरसात होने पर छत से पानी टपकता है इसके संबंध में सूत्र बताते हैं कि कई बार ग्रामीणों के द्वारा विकासखंड से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायतें की गई परंतु जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके जिम्मेदार अधिकारियों ने अपना मुंह मोड़ लिया। जिसका आलम यह है कि सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए शौचालयों में भ्रष्टाचार का दीमक लग गया ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायतों में सहनी मऊ परसा बरौलिया मदारपुर मरकामऊ अकबरपुर डूड़ी महमूदाबाद ऊटवा किठूरी आदि को ही ले लिया जाए तो वहां पर शौचालयों के निर्माण में ठेकेदारों द्वारा जमकर अनियमितताएं बरती गई हैं जिससे ग्रामीण गांव में बने शौचालयों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, यदि ग्राम पंचायतों के बनाए गए इन मानक विहीन शौचालयों की जांच बारीकी के साथ बिन्दुवार की जाए तो सारी खामियां खुलकर सामने आ जाएंगी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489