देवा, बाराबंकी। जियारत करके लौट रहे एक बाइक सवार की बाइक एक अन्य बाइक से भिड़ गई। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे पीआरवी 1705 के जवानों ने उन्हें सीएचसी देवा भेजा जहां से एक महिला को जिला अस्प्ताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम राजापुर इसरौली थाना थानगांव जनपद सीतापुर निवासी फिरोज अपनी हसीमुन व एक अन्य परिचित महिला किस्मतुल के साथ देवा मजार दर्शन करने गये थे। वापस लौटते समय देवा फतेहपुर मार्ग पर सलारपुर स्थित दमदार नानवेज ढाबा के पास उसकी एक बाईक से टक्कर हो गई। जिससे बाईक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये ढाबा मालिक नीरज सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों कों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भेजा जहां से किस्मतुल की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500