मसौली बाराबंकी। नये वर्ष की शाम सतर्कता को लेकर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने पैदल गस्त, होटल-ढाबों और शराब की दुकानों में चेकिंग की और संदिग्धों की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान ढाबों में शराब पीते मिले लोगो को फटकार लगाने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी देते हुए खदेड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने ढाबा संचालकों को चालान काटने की चेतावनी देते हुए कहा कि ढाबों, होटलों में शराब पिलाने व पीने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा हॉइवे पर पैदल गस्त कर दो पहिया एव चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी तथा संदिग्धों की जमातलाशी ली गयी। इस दौरान चैकी प्रभारी सआदतगंज पण्डित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गुलाम मसूद, सुनीलदत्त, मुस्ताक शाह, राजेश पटेल सहित एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता