पंजशीर का 60 प्रतिशत से अधिक भाग अब भी हमारे हाथ मेंः अली मीसम

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

अफ़ग़ानिस्तान राष्ट्रीय प्रतिरोध आन्दोलन ने घोषणा की है कि पंजशीर घाटी का 60 प्रतिशत से अधिक भाग अब भी हमारे ही नियंत्रण में है।
जामेजम के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध आन्दोलन के प्रवक्ता “अली मीसम नज़री” ने बताया है कि पंजशीर घाटी के सारे ही स्ट्रैटेजिक भाग हमारे ही नियंत्रण में हैं।  यह बात उन्होंने सीएनएन को दिये अपने इन्टरव्यू में कही।
नज़री ने कहा कि रणनीतिक कारणों से हम वहां के मुख्य मार्ग से थोड़ा पीछे की ओर हट गए हैं।  मीसम नज़री के अनुसार राष्ट्रीय प्रतिरोध आन्दोलन के साथ झड़पों में तालेबान को काफी क्षति उठानी पड़ी है।  उन्होंने वचन दिया कि निकट भविष्य में पंजशीर, पूरी तरह से तालेबान के नियंत्रण से मुक्त होगा।
उल्लेखनीय है कि तालेबान ने हाल ही में एलान किया था कि पंजशीर अब उनके नियंत्रण में आ चुका है।  हालांकि पंजशीर घाटी पर तालेबान के हमले के बारे में लगातार विरोधाभासी बयान आ रहे थे।  हर बार वे अपनी जीत का दावा करते थे जबकि अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिरोध आन्दोलन की ओर से उनके दावे को रद्द कर दिया जाता था।  प्रतिरोध आन्दोलन का कहना है कि हमारे साथ झड़पों में सैकड़ों तालेबान मारे जा चुके हैं।
ज्ञात रहे कि अहमद मसूद ने तालेबान के ख़िलाफ़ जंग जारी रहने पर बल देते हुए कह चुके हैं कि हम हारे नहीं हैं और तालेबान के ख़िलाफ़ आख़िरी बूंद तक हमारे लड़ाके जंग करेंगे।  मसऊद ने कहा कि मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक तालेबान से लड़ता रहूंगा।
उनका यह बयान तालेबान के उन दावों के बाद आया है जिसमें दावा किया गया था कि पंजशीर पर उसने क़ब्ज़ा कर लिया है।  अहमद मसऊद ने कहा कि हमारे सैनिक अब भी पंजशीर में मौजूद हैं और तालेबान के खिलाफ जंग जारी है।समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

 

Don`t copy text!