मौसम विभाग का ने जारी किया बयान 15 सितंबर से पड़ने लगेगी ठंड,

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

नई दिल्ली : मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और जाते-जाते मानसून इन दिनों जमकर बरस रहा है। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्से में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग  (IMD) की मानें तो 10 सितंबर तक मौसम का यही हाल बना रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव आनी शुरू होगी। यानी 15 सितंबर के बाद से उत्तर भारत में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।

मौसम विभाग की मानें तो 15 सितंबर से मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो जाएगा। बादल कम होते जाएंगे और इस माह के मध्य में मानसून की विदायी पूरी तरह से हो जाएगी। इसके बाद गुलाबी ठंड पूरी तरह दस्‍तक दे देगी।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

 

 

Don`t copy text!