यार की खातिर रिहाना बनी रेनू, पति के पैर छू लिया आशीर्वाद

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

फर्रुखाबाद। भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट प्यार न जाने जात कुजात .. ये पक्तियां जिसने भी कही हैं सच ही कही हैं क्योंकि प्यार है ही ऐसा कि इसमें धर्म जाति पांति कोई मायने नहीं रखती। सच्चा प्यार और अपने जीवनसाथी पर विश्वास हो तो कोई मजहब उनको एक होने से नहीं रोक सकता। हां कुछ कठिनाइयां आएंगी, लेकिन समर्पण भाव और नेक इरादा हर बाधा को दूर कर देगा। अपने प्यार को परवान चढ़ाने वाली अलीगढ़ की रिहाना पर यह बात सटीक बैठती है।

रिहाना ने कायमगंज के विकास राजपूत से हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया। अब रजिस्ट्रेशन कराकर अपना नाम रेनू रख लिया। प्यार की खातिर न उसे सिन्दूर लगाने से परहेज है और न ही साड़ी पहनने से। लाल साड़ी पहने, घूँघट किए वह हिन्दु संस्कृति की जीती-जागती मूर्ति लग रही थी। उसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह मुस्लिम संस्कृति में पली बढ़ी है। सभी के सामने अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा की रहने वाली रिहाना व कायमगंज के गांव सलेमपुर टिलियां निवासी विकास राजपूत दोनों साथ-साथ नोएडा की एक फैक्टरी में काम करते थे। प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को बड़ी देवी मंदिर में सात फेरे लिए और कोतवाली जाकर अपने बालिग होने के प्रमाण दिए। पुलिस ने युवती के परिजनों से मोबाइल से बात की तो पिता ने बेटी को भूल जाने की बात कही।इस पर पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। रिहाना खुशी-खुशी अपनी ससुराल पहुंची। ससुराल में उसे प्यार व सम्मान भी मिला। रिहाना अपने पति के साथ तहसील पहुंची, हिंजाम नेता प्रदीप सक्सेना की मदद से शादी पंजीकृत कराई। गांव में बहू की मुंह दिखाई का बुलावा भी दिया गया है।

प्रेम कहानी की दास्तान…

नोएडा की एक फैक्टरी में साथ-साथ काम करने वाले प्रेमी जोड़े ने फर्रूखाबाद के कायमगंज के एक मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद प्रेमी जोड़ा कोतवाली पहुंचा और खुद के बालिग होने जानकारी देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों से वार्ता कर उसे युवक के सुपुर्द कर दिया था। जनपद अलीगढ़ थाना लोधा निवासी 19 वर्षीय रिहाना कायमगंज के गांव सलेमपुर टिलियां निवासी विकास कुमार राजपूत के साथ नोएडा की एक बल्ब बनाने की एक फैक्टरी में काम करती थी।

युवती हाई स्कूल तो युवक इंटर पास है। दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। बुधवार रात दोनों प्रेमी अपने परिजनों को बिना बताए नोएडा से कायमगंज आ गए। प्रेमी जोड़े ने हिंजाम नेता प्रदीप सक्सेना से मदद मांगी। इस पर प्रदीप ने घसिया चिलौली स्थित बड़ी देवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी। इसके बाद दोनों कोतवाली पहुंचे थे। वहां एसआई नीतू से मुलाकात कर दोनों ने खुद के बालिग होने के प्रमाण पत्र पेश किए।शादी में दोनों के परिवारों में से कोई शामिल नहीं हुआ। प्रेमी जोड़ा कुछ देर तक थाने में बैठा रहा। इसके बाद एसआई नीतू ने बताया कि लोधा थाने की पुलिस के माध्यम से युवती के परिजनों से बात की गई तो पिता ने बताया कि जब वह घर से चली गई है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है। इस पर पुलिस ने युवती को युवक के सुपुर्द कर दिया। प्रेमी जोड़ा खुशी-खुशी अपने घर को चला गया।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

 

Don`t copy text!