पेट्रोल पम्प कर्मियों ने की अधिवक्ता से अभद्रता, शिकायत

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने पेट्रोल पम्प संचालक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। उन्होने बताया कि आज करीब सुबह 9ः30 बजे अपनी फोर्ड फीगो कार से हैदरगढ़ हाइवे ओवर ब्रिज मौजूद पेट्रोल पम्प पर 500 रुपये का डीजल भरवाया ज बवह गाड़ी लेकर आगे बढ़े तो उनकी नजर सुई पर पड़ी तो देखकर चौंक गये क्योंकि सुई अपनी जगह से टसमस नही हुई। जिसके बाद फौरन श्री वर्मा पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर इसकी जानकारी लेनी चाहिये तो वहां मौजूद पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने बताया कि मैने आपको पूरा तेल दिया है। जिसके बाद नरेन्द्र वर्मा ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना करनी चाही तो यह लोग मेरा फोन छीनने लगे। तथा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। किसी तरह मैं वहां से भागकर पुनः 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी टीवी कैमरे पर देखा तो उसमे साफ साफ पता चल रहा है कि पेट्रोल पम्प कर्मचारी पूर्व महामंत्री नरेन्द्र वर्मा से बदतमीजी कर रहे हैं। इसी बीच यह सूचना बार एसोसिएशन को हुई तो वहां पर सुनील अवस्थी, उमाकांत द्विवेदी, मो. अब्बास जैदी, अवधेश वर्मा अधिवक्ता मौके पर पहुंच गये। वकीलों की भीड़ बढ़ती देख आखिरकार पेट्रोल पम्प संचालक ने अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए दोबारा पांच सौ रुपये का तेल डाला। पीड़ित अधिवक्ता नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पेट्रोल पम्प कर्मचारियों द्वारा गैर जनपद से आने जाने वाली गाड़ियो से तेल की चोरियां करते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

 

Don`t copy text!