थाना प्रभारी ने किया पलिया पशु मेला का लिया जायजा मेला प्रबन्धक को दिये अलाव जलवाने के निर्देश

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्ट

हैदरगढ़ बाराबंकी। सुबेहा क्षेत्र अन्तर्गत पलिया गांव में लगने वाला 15 दिवसीय विशाल पशु मेला में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक सुबेहा ने अपने दल बल के साथ मेला पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दूर-दराज से आये दुकानदारों व व्यापरियों को पड़ रही काड़के की ठण्ड़ से बचने के लिए मेला प्रबन्धक को अलाव जलवाए जाने के निर्देश दिये। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के पलिया गांव में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला प्रबन्धक जावेद आलम के सौजन्य से विशाल पशु मेला व नुमाइश का आयोजन किया गया। इस मेले में हर दिन हजारों की संख्या में मेलार्थी मेला पहुंचकर आनन्द लेते नजर आ रहे है वही इस मेले में बच्चों के मनोरंजन से लेकर घरेलू समान की सैकड़ों दुकाने सजी है और मेलार्थी जमकर खरीद फरोख्त कर रहे है यही नही इस मेले में खाने पीने के लिए दर्जनों होटल हैं और तरह तरह के लुभावने व्यंजन बनाकर लोगों को आकार्षित कर रहे है यही नही उक्त मेला में सबसे ज्यादा दुधारू प्रजातियों की गाय, भैस, पड़िया भी मौजूद है इसके अलावा चालबाज घोडा, उंट बकड़ी सहित कई अन्य पशु भी मेले मे मौजूद है। 15 दिवसीय लगने वाले इस विशाल मेला में सुरक्षा हेतु कड़े इंतजाम किये गये चप्पे चप्पे पर लगे गुप्त कैमरे आने जाने वाले हर व्यक्तियों पर नजर रखे हुये है इसके अलावा मेला में महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मी मौजूद है और हर दिन इस विशाल मेलें का जायजा लेने प्रभारी निरीक्षक गंगेश शुक्ला अपने हमराहियों के साथ चहलकदमी कर रहे है जिससे अपराधिक प्रवृति के लोगों में खौफ व्याप्त है तो वही दुकानदार और महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे है। वही इन दिनों पड़ रही कड़ाके की हांड़ कपाऊ ठण्ड से राहत दिलाने के लिए मेला प्रबन्धक जावेद आलम को मेला परिसर में अलाव जलवाने का निर्देश भी दिया। मेला प्रबन्धक का कहना है कि उक्त मेला आगामी 4 जनवरी तक चलेगा।
सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्ट

Don`t copy text!