सिविल जज ने शहर कोतवाल अमर सिंह व नायब तहसीलदार को सुनाई सजा
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। कचेहरी में उस समय लोग भौचक्क रह गए जब सिविल जज न्यायालय में शहर कोतवाल को कस्टडी में ले लिया गया और जमानत स्वीकार न हुई नायब तहसीलदार को एक माह की सजा और शहर कोतवाल को 3 दिन की सजा सुनाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाद मोहम्मद आलम बनाम मुबीन रेगुलर सूट नंबर 224/2021 के प्रकरण में कंटेंप्ट से है अर्थात कन्टेम्ट आफ कोर्ट मानते हुए जीशान खान ने शहर के कोतवाल अमर सिंह को हिरासत में ले लिया। अधिवक्ताओं में चर्चाएं अलग-अलग हैं। इस विषय पर टिप्पणी करने से सभी बच रहे हैं क्योंकि मामला न्यायालय का है तथा कंटेंप्ट से संबंधित तथा कोतवाल को नोटिस। भूमि आलापुर कुरौली की है। मामला सिविल प्रोसिडिंग से सम्बन्धित स्टे है तथा न्यायालय की अवमानना के बाद भी एसडीएम ने इसी प्रकरण में स्टे कर दिया जो बिधि विरूद्ध है। कोतवाल को तीन दिन का कारावास व नायब तहसीलदार एक माह की सजा सुनायी गयी।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211