जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गयी। मतदेय स्थल के सम्भाजन के अन्तर्गत फतेहपुर के 08, बाराबंकी के 01, विधानसभा दरियाबाद के 12 तथा विधानसभा हैदरगढ़ के 02 प्रस्ताव विधायक द्वारा उपलब्ध कराये गये थे, जिसमें से कुर्सी के 05, बाराबंकी के 01, दरियाबाद के 12 तथा हैदरगढ़ के 02 प्रस्ताव स्वीकृत किये गये है। मतदेय स्थल के सम्भाजन के अन्तर्गत कुर्सी में 21, रामनगर के 18, बाराबंकी में 33, जैदपुर में 32 दरियाबाद के 32, रूदौली में 03 तथा हैदरगढ़ के 32 इस प्रकार जनपद में कुल 171 नये मतदेय स्थल बढ़े है। इस प्रकार जनपद में कुल मतदेय स्थल 2827 हो गये है। इसी प्रकार कुर्सी के 5, रामनगर के 02, बाराबंकी के 3, जैदपुर के 2, दरियाबाद के 7 तथा हैदरगढ़ के 01 इस प्रकार कुल 20 मतदान केन्द्र बढ़े है। जनपद में मतदान केन्द्रों की संख्या 1702 हो गयी है। बैठक के दौरान बताया गया कि अभी भी किसी प्रकार का संशोधन है तो तत्काल सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाये, जिससे उचित कार्यवाही की जा सके। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!